लॉक डाउन का उलंघन करने वाले अर्ध विक्षिप्त की पुलिस ने  की पिटाई,अधेड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौच करते हुए सस्पेंड कराने की धमकी दी

 



नईम चौधरी


मीरापुर।   हॉट स्पॉट के दौरान लॉक डाउन करने वाले को पुलिस ने पिटाई कर की दी ।पिटाई के बावजूद मनबुद्धि अधेड़ पुलिस को गालियां देता रहा।
कोरोना के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है।पुलिस लगातार लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही है किन्तु इसके बावजूद भी कुछ लोग लॉक डाउन का जमकर उलंघन करने पर लगे हुए है।तथा जानबूझकर पुलिस को परेशान करते है।मंगलवार को मीरापुर पुलिस ने ऐसे ही एक अधेड़ की पिटाई की। जो कि पुलिस के बार बार समझाने पर भी लॉक डाउन का उलंघन कर रहा था मामला कस्बे की थावर वाली मस्जिद के निकट का है।दोपहर के समय पुलिस यहाँ गश्त कर रही थी इसी दौरान एक अधेड़ बार बार अपने घर से बाहर सड़क पर आ रहा था जिसे पुलिस ने कई बार समझाकर घर मे रहने की अपील की किन्तु अधेड़ पुलिस के सामने अपने घर चला जाता और कुछ समय बाद वापिस सड़क पर लौट आता।जिसके बाद वहाँ से गुजर रही पुलिस की डायल 100 बाईक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधेड़ को समझाया तो अधेड़ पुलिस से बदतमीजी पर उतर आया।जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर ख़बर ली तथा उसकी जमकर पिटाई की।किन्तु इसके बावजूद भी अधेड़ पुलिसकर्मियों को गालियां देता रहा व सस्पेंड कराने की धमकी देता रहा।थककर पुलिसकर्मी वहाँ से चले गए।मोहल्लेवासियों के अनुसार अधेड़ मंदबुद्धि है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार