लॉक डाउन का उलंघन करने पर  सात  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 


नईम चौधरी
मीरापुर।-लॉक डाउन को गंभीरता से नही लेने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही करते सोमवार को गश्त के दौरान लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मीरापुर निवासी जैद पुत्र यामीन कुरैशी, जुनैद पुत्र यामीन कुरैशी, यामीन पुत्र शाहिद, जीशान पुत्र नसीर अहमद, अय्यूब पुत्र नसीर अहमद, सोनू पुत्र यूसूफ, समीर पुत्र मौ0 अली के  विरुद्ध 188 का मुकदमा दर्ज कर लिया।इसके अलावा पुलिस ने 20 दुपहिया वाहनों का चालान व एक बाइक को  सीज भी किया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..