लॉक डाउन का उलंघन करने पर सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
नईम चौधरी
मीरापुर।-लॉक डाउन को गंभीरता से नही लेने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही करते सोमवार को गश्त के दौरान लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मीरापुर निवासी जैद पुत्र यामीन कुरैशी, जुनैद पुत्र यामीन कुरैशी, यामीन पुत्र शाहिद, जीशान पुत्र नसीर अहमद, अय्यूब पुत्र नसीर अहमद, सोनू पुत्र यूसूफ, समीर पुत्र मौ0 अली के विरुद्ध 188 का मुकदमा दर्ज कर लिया।इसके अलावा पुलिस ने 20 दुपहिया वाहनों का चालान व एक बाइक को सीज भी किया।