लोगों ने मीरापुर व रामराज पुलिस टीम पर अपने छतों से  पुष्प वर्षा कर स्वागत किया


नईम चौधरी
मीरापुर।कोरोना कोविड 19 जैसी महामारी बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन का सही ढ़ंग से पालन कराकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर नगर व आप पास के गांवों के गणमान्य लोगो ने अपनी अपनी कॉलोनी व गांव में  पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। कस्बे में सी ओ जानसठ शकील अहमद,मीरापुर इंस्पेक्टर  एच एन सिंह व मीरापुर पुलिस  पर गणमान्य लोगो ने अपने अपने  घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया ।  इलयास सैफ़ी, हरपाल शर्मा, हाजी अरफ़ात खान, अमित अग्रवाल, रिजवान सैफ़ी, अमीर हसन, पंकज अग्रवाल, इरशाद मेवाती, दीपक कुमार,राकेश कुमार, मेहरू, शाहिद सैफ़ी, सोनू ,अशजर मेवाती,मांगेराम, आमिर मेवाती, खतीब सैफ़ी,आदि लोगो ने पुष्प वर्षा की,वही थाना क्षेत्र के ग्राम  संभलहेडा में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर गांव में स्थानीय निवासियों द्वारा सी ओ जानसठ शकील अहमद , मीरापुर इंस्पेक्टर  एच एन सिंह व मीरापुर पुलिस  पर लोगो ने अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।इस दौरान ग्रामवासियों ने चौकी इंचार्ज करन नागर और उनकी टीम की प्रशंसा की,इस दौरान स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनार सिंह रवि, पूर्व प्रधान अखलाक अहमद,लाला नरेंद्र गर्ग,मौलाना दिलशाद,मो0 तालीम कुरैशी, सलीम कुरैशी, गुलशेर सैफी,हाफिज नईम, आदि शामिल रहे।
ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर की मुस्लिम बस्ती में सीओ जानसठ व रामराज पुलिस पर पुष्पवर्षा कर व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
लॉक डाउन के दौरान दिन-रात पुलिस के द्वारा की जा रही मेहनत के चलते मुस्लिम समाज की महिलाओं व पुरुषों ने सीओ जानसठ शकील अहमद,व रामराज एसओ सतेन्द्र नागर व  पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा कर व फूलमालाएं पहनाई तथा  पुलिसकर्मियो का सम्मान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान दौरान सीओ जानसठ शकील अहमद, एसओ रामराज सतेन्द्र नागर, एसएसआई नीरज सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।नागरिकों ने पुलिस को सहयोग करने की शपथ ली। इस दौरान सम्मान करने वालों में मुख्यरूप से अराफात खान, रिजवान सैफी, सलमान खान, खुर्शीद, मलिक खान, शिब्बू खान, शाहरुख, काले खा, वसीम, राहुल सैफी, मुन्ना अहमद, आशू आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार