क्वारन्टीन सेंटर से अपने घरों को लौटे23लोग। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव। पूर्व नगरपालिका चेयरमैन ने किया सभी का फूल मालाओं से स्वागत

क्वारन्टीन सेंटर से अपने घरों को लौटे23लोग। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव। पूर्व नगरपालिका चेयरमैन ने किया सभी का फूल मालाओं से स्वागत। एसडीएम अमित भारतीय की देखरेख में सभी को किया गया सेंटर से विदा
 परिजनों में ख़ुशी की लहर .
 गौरतलब है कि मोहल्ला आजादनगर में इंडोनेशिया से आई जमात के 11 लोगों में से दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से नगर में प्रशासन को अघोषित कर्फ्यू लगा क्षेत्र को सील करना पड़ा था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद  उनके संपर्क में रहे मोहल्ला आजादनगर के 23 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए नगर के आचार्य नामि सागर जैन इंटर कॉलेज में रखा गया था। सभी  की जांच  के सैंपल लेकर भेजे गए थे। सभी की जांच  रिपोर्ट  निगेटिव आई थी  । जिसके बाद मोहल्ला आजादनगर में खुशी की लहर दौड़ गयी थी । जांच के बाद भी सुरक्षा  दृष्टि से मोहल्ला आजादनगर निवासी जुल्फिकार आबिद शहाबुद्दीन अब्दुल हमीद साबिर अंसार महबूब ताजुद्दीन अब्दुल सत्तार सलीम नाजिम तस्लीम शोएब फैजान इरफान अब्दुल गफ्फार मोहम्मद हारुन हाजी बाबू अंसारी मोहम्मद आरिफ हाफिज इरफान मोहम्मद आबिद महामद अंसार मोहम्मद बबलू को नगर के जैन कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में ही रखा गया था। इसके अलावा आज़ाद नगर  क्षेत्र से सभासद शब नूरजहां के पुत्र इमरान ठाकुर सभासद तारिक हसन की भी जांच की भी की गई थी जिन्हें होम क्वारंटीन में रखा हुआ था। मंगलवार को क्वारंटीन की समय अवधि पूरी होने पर सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने सभी 23 लोगों को उनके घर भेज दिया। सभी का पूर्व चेयरमेन निज़ाम अंसारी ने फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाए दी। वहां मौजूद उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय सीओ पंकज कुमार थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने भी सभी को शुमकामनाए देते हुए आगे भी लॉकडाउन का पालन करने तथा घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी साथ ही लॉक डाउन के नियम तोड़ने पर मुकदमा लिखे जाने की बात भी कही  .
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार