क्रय केन्द्र पर गेंहू की खरीद शुरू।पहले दिन नही कोई किसान गेंहू बिक्री करने नही पहुँचा।किसान सेवा सहकारी समिति पर कर्मचारी पूरे दिन गेंहू खरीद के लिए किसानों की बात करते रहे।


नईम चौधरी


मीरापुर। मीरापुर क्षेत्र की किसान सेवा सहकारी समिति पर सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार बुधवार को किसानों के लिए गेंहू खरीद के लिए क्रय केन्द्र चालू  हो गया।समिति कर्मचारियों ने इसके लिए सुबह से ही पूरी तैयारी की थी किन्तु इसके बावजूद भी क्रय केन्द्र पर प्रथम दिन कोई भी किसान गेंहू बिक्री के लिए नही पहुँचा।तथा पूरे दिन क्रय केन्द्र खाली पड़ा रहा।
   
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बावजूद किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने 15 अप्रैल से सभी सरकारी क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद के निर्देश दिए थे। मीरापुर क्षेत्र की सिखरेडा स्थित किसान सेवा सहकारी समिति को भी पीसीएफ द्वारा संचालित गेंहू क्रय बनाया गया है।किसान सेवा सहकारी समिति सिखरेडा में भी बुधवार को किसानों के गेंहू की खरीद के लिए  क्रय केन्द्र को सुचारू कर दिया गया।समिति कर्मचारियों ने बुधवार को सुबह से ही गेंहू खरीद की पूरी तैयारी कर ली थी।तथा क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों के हाथ धोने के लिये साबुन व सेनेटाइजर की व्यवस्था समिति पर की गई थी।साथ ही क्रय केन्द्र पर गेहूं खरीद के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुन्तल की दर का बैनर भी लगाया गया था।तथा किसानों को भुगतान के लिए नकद व चेक दोनों तरह की तैयारी की गई थी।किन्तु शाम तक भी सरकारी क्रय केन्द्र पर कोई भी किसान अपना गेंहू बेचने नही पहुँचा।पूरे दिन समिति कर्मचारी खाली बैठे किसानों की बाट जोहते नजर आए।समिति सचिव शेखर चौधरी ने बताया कि उन्होंने किसानों को विभिन्न तरीके से सूचित करा दिया है।सम्भवतः गुरुवार से किसान क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री के लिए पहुचने शुरू हो जाएंगे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..