कोविड-19 का मिला एक और संक्रमित। 8 अप्रैल तक बढ़ाया गया सरधना में कर्फ्यू

 


(अहमद हुसैन)


  अब नहीं खुलेगी दुकाने, 8 तारीख रात 9:00 बजे तक यथावत रहेगा प्रतिबंधात्मक कर्फ्यू। डीएम अनिल ढींगरा ने दिए आदेश । गलत तथ्यों पर आधारित 6 से 9 तक दुकानें खुलने की वायरल हो रही खबर पर लगा विराम ।सरधना के मोहल्ला आजादनगर में कोविड-19 की अतिरिक्त जांच में एक और व्यक्ति को संक्रमित पाए जाने पर लिया गया निर्णय। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक सरधना के मोहल्ला आजादनगर में 2/4/ 2020 को कोविड-19 जांच में मदीना मस्जिद सरधना निवासी एक अतिरिक्त व्यक्ति के  संक्रमित पाए जाने के चलते संपूर्ण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की गहन जांच की जानी जरूरी है इसलिए मदीना मस्जिद सरधना के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव एवं नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से 8 फरवरी रात्रि 9 बजे तक अस्थाई रूप से सील किए जाने एवं परिसर में प्रवेश और निकास वाहनों के संचालन को प्रतिबंध किए जाने के आदेश देता हूं । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सरधना अमित भारतीय ने बताया की अब सरधना में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने अपने आवास में ही रहेंगे तथा आदेश का उल्लंघन करने पर व्यवस्था के अनुसार  भारतीय दंड संहिता  अधिनियम  की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा  तथा संबंधित व्यक्ति के  खिलाफ  सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी एसडीएम अमित भारतीय ने बताया की इस अवधि में क्षेत्र के कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  सुमित कुमार भारतीय खंड  विकास अधिकारी सरधना को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित  किया गया हैजो  प्रतिबंधात्मक  अवधि तक  क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर  कठोरतम कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे


(अहमद हुसैन)


 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..