कोरोना वायरस में 3 अन्य मरीज मिले है। जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हुई
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): जनपद में कोरोना वायरस में 3 अन्य मरीज मिले है। जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है। कोविड 19 से संक्रमित लोगों को खुर्जा स्थित कोरोना के L-1 श्रेणी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएमओ के एन तिवारी ने तीन नए मामलों को पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में डॉक्टर की मौत सहित कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 20 हो गयी है। नगर के हॉटस्पॉट घोषित मोहल्ला साठा में तीन नए केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के कोविड 19 के हॉटस्पॉट स्थानों का दौरा किया। बुलंदशहर का मोहल्ला साठा कोविड 19 का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। जहाँ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ इलाके में जाकर स्थिति का जायजा लिया और फायर ब्रिगेड व पालिका के वाहनों द्वारा सैनिटाइजेशन कराया। जिलाधिकारी ने मौके पर ही फायर ब्रिगेड व पालिका की गाड़ियों को बुलाकर अपनी मौजूदगी में ही मोहल्ले को सैनिटाइज़ कराया। अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि हॉटस्पॉट इलाकों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा इलाके में तैनात सभी कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने के निर्देशों के साथ अधिकारीगण व कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस महामारी से सावधानी पूर्वक लड़ने की आवश्यकता है।