कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग के तहत  500 मरीजों की क्षमता वाले तैयार हो रहे कोविड 19 हॉस्पिटल L-1 का निरीक्षण

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद): जनपद में  कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग के तहत  500 मरीजों की क्षमता वाले तैयार हो रहे कोविड 19 हॉस्पिटल L-1 का निरिक्षण किया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने खुर्जा रोड स्थित वी आई आई टी कॉलेज में बनाये जा रहे कोविड हॉस्पिटल L1 का निरिक्षण किया  तथा स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस हॉस्पिटल में 500 मरीजों को रखने की क्षमता होगी। डीएम ने अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग के लिए हर समय तैयार रहना होगा। उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के मानक अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को स्वयं को सुरक्षित हुए इस महामारी से लड़ने के लिए सुझाव दिए और उन्हें इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार