कोरोना से जंग में रेलवे भी शामिल


(अहमद हुसैन)


 वैश्विक महामारी कोरोना से जारी देशवासियों की जंग में भारतीय रेलवे विभाग भी सरकार की मदद के लिए तैयार है। जिले के सरकारी हॉस्पिटल और कई निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के बाद अब इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने रेलवे का सहारा लिया है। जिसके चलते स्टेशनों पर खड़े कई रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की तैयारी शुरू हो गई है।
मेरठ सिटी स्टेशन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत संजय गुप्ता ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सिटी स्टेशन पर ट्रेन के पांच कोच आइसोलेशन वार्ड के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए इन पांचों कोच में पिछले कई दिनों से लगातार काम जारी है। इन सभी कोच को सैनिटाइज करने के साथ-साथ रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इनमें मरीजों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे हैं। संजय गुप्ता ने बताया कि एक कोच में फिलहाल 16 पेशेंट को रखने की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ पेशेंट को दी जाने वाली सुविधाओं और उपचार को लेकर डिवीजन लेवल पर निर्णय लिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह पांचों कोच शनिवार तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
--------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार