कोरोना संकट से निबटने के लिए नगर पंचायत करनावल ने सफाई कर्मियों को किया पीपीई सुरक्षा किट से लैस

 


अहमद हुसैन


मेरठ। शुक्रवार को नगर पंचायत करनाल में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कोराना योद्धाओं को नगर पंचायत की अध्यक्षा पुष्पा देवी एवं अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा ने पीपीई किट व हेलमेट आदि उपकरण का वितरण किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी ने सभी सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु किट उपलब्ध कराते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का सभी कर्मचारी पालन करें और नगर में साफ-सफाई का ख्याल रखते हुए कोरोना से खुद को भी बचाए रखें और दूसरों को भी इससे बचाव के  उपाय बताते हुए बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कर्मचारियों को मास्क हेलमेट आदि बांटते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में वह नगर को साफ सुथरा रखकर लोगों के बीच में जाकर खुद की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कहा कि हमे इन कोराना के योद्धाओं पर गर्व है। नगर पंचायत अध्यक्षा ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा लगातार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि कोरोनावायरस की महामारी से बचाव के लिए लगातार क्षेत्रो में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि इस भयंकर संक्रमण से बचाव किया जा सके। वहीं अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट से लैस किया गया है ताकि वह अपना संक्रमण से बचाव कर सके, सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि सभी नगर वासियों से अपील भी की जा रही है कि सभी अपने अपने घरों में रहे और लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें। कहा कि इस महामारी को सिर्फ हम सभी अपने अपने घरों में रहकर ही मात दे सकते हैं इसलिए सभी अपने-अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन सुमित्रा देवी राजेंद्र कुमार संजय आदि मौजूद रहे।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार