कोरोना संदिग्धों को किया गया क़्वारेंटाइन 


स्याना/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): जनपद में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट कस्बे बुगरासी के करीब 40 लोगों को क़्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। बुगरासी में सबसे पहले रिहाना का कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। उसके बाद उसके परिवार, पड़ोसी व उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों के ब्लड सैंपल भेजे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या अचानक बढ़ गयी जिसके बाद बुगरासी को सील कर दिया गया था। 
       सोमवार को पुलिस ने पूर्व में कोरोना नेगेटिव पाये गये करीब 40 लोगों को क़्वारेंटाइन करने के लिए स्याना के संस्कार फार्म हाउस में बने क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। हालांकि बुगरासी को कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट होने के कारण पहले ही सील कर दिया गया था लेकिन अब वहां पर लॉकडाउन को लेकर और अधिक सख्ती कर दी गई है।
       प्रशासन द्वारा बुगरासी में सैनिटाइज़ कराने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने का काम जोर शोर से कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत व उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार