कोरोना के बीच लगातार अपनी डयूटी कर रहे सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया
नईम चौधरी
मीरापुर। मीरापुर कस्बे के नागरिकों ने कोरोना वायरस के बावजूद गली गली जाकर सफाई करने वाले व मोहल्लों का कूड़ा उठाने वाले नगर पंचायत मीरापुर के सफाई कर्मचारियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।इस दौरान लोगों ने सफाई कर्मचारियों को देश का नायक बताते हुए तालिया बजाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
एक तरफ कोरोना वायरस के कारण चलते पूरे देश मे दहशत का माहौल है।तथा इसी से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने इसे महामारी की संज्ञा देते हुए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित किया था वही इस वैश्विक आपदा के समय डॉक्टर,पुलिस के साथ साथ सफाई कर्मचारी भी पूरी मेहनत के साथ अपनी डयूटी कर रहे है।इसी के चलते मीरापुर कस्बे के नागरिकों ने एक सराहनीय पहल की कस्बे के मोहल्ला खत्रियाँन के नागरिकों ने बुधवार को बाला जी जन्मोत्सव के अवसर पर कोरोना जैसी महामारी के बीच अपने कार्य को मेहनत और लगन से लगातार अंजाम दे रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।इस दौरान मोहल्लेवासियों ने सफाई कार्य मे जुटे नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया।इस दौरान मोहल्लेवासियों ने सफाई कर्मियों को नायक बताते हुए उनके सम्मान में पुष्प वर्षा करने के साथ ही तालिया बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। पुष्प वर्षा करने वालों में मुख्यरूप से अमित डागा,बिजेन्द्र डागा,शेरू अग्रवाल, कुलदीप कोहली,विभोर डागा, संजीव तनेजा,बंटी, निक्की आदि शामिल रहे।