खुर्जा पुलिस ने तीन दिन पहले हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): खुर्जा पुलिस ने तीन दिन पहले हुए जानलेवा हमले के दो आरोपियों को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुर्जा नगर थानांतर्गत मो. खीरखानी के युवक आदिल का तीन दिन पूर्व उसी के मोहल्ले के दो लोगों से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने की स्थिति में अभियुक्तों ने अवैध तमंचे से उस पर फायर कर दिया। खुर्जा पुलिस ने दो दिन की भागदौड़ के बाद हमले के दो आरोपियों को अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 294, 307 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।