खुर्जा नगर के लिए थर्मल स्कैनिंग कार दी गई

बुलन्दशहर/खुर्जा (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिला प्रशासन ने खुर्जा नगर के लिए थर्मल स्कैनिंग कार को मंगलवार को सौंपा। थर्मल स्क्रीनिंग इको कार को नगर के मोहल्लों और गलियों में भेजा गया है। ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट किया जा सके। इस कार में आगे की तरफ थर्मल स्कैनर को फिट किया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग के लिए कार में  अंदर स्विच लगाया गया है। एक दिन पूर्व इस कार के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाँच का ट्रायल किया गया था । जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार को टीम के हवाले किया। थर्मल स्क्रीनिंग करने वाली कार का फायदा यह होगा कि चिकित्सक को लोगों के पास जाने की जहमत नही उठानी पड़ेगी बल्कि कार में बैठे बिठाये ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकेगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और चिकित्सक भी इस प्रकार से सुरक्षित रहेंगे। खुर्जा नगर पालिका ईओ अविनाश ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग कार को खुर्जा कोतवाली से रवाना कर दिया गया। कार में चिकित्सक डॉ. अरविन्द कुमार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। डॉ. अरविन्द नगर के अलग अलग मोहल्लों में पहुँच कर कार में बैठकर लोगों को माइक के जरिये बुलाते है और उनकी स्क्रीनिंग करते है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार