खाकी पर हमला दुर्भग्यपूर्ण, आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी

 राष्ट्रीय जाट महासंघ के स्टेट प्रेसिडेंट रोहित जाखड ने कहा कि भोपा क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान गाव करहेड़ा में पूर्व प्रधान और उसके साथियों द्वारा २४ घण्टे अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाना चाहिए ।हम पूरी तरह पुलिस प्रशासन के साथ है, आज की विषम परिस्थितियों में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी किसी योद्धा से कम नहीं है ।
जब पूरा देश घर में रहकर अपने आप को सुरक्षित कर रहा है ऐसे में सभी कर्मचारियों का हम दिल से आभार व्यक्त करते है।  भर्ती वहां रवि कुमार आरक्षी और लेखराज उपनिरीक्षक का हाल जाना और हर सम्भव मदद करने को कहा 
दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही के तहत जल्द गिरफ़्तारी हो हम पुनः सभी पुलिसकर्मीयों को कृतज्ञता व्यक्त करते है ।


 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार