जिम्मेदार नागरिक अपने मोहल्ले को गोद ले:सीओ जानसठ

 


लॉक डाउन व रमजान को लेकर सीओ व इंस्पेक्टर ने ली सभ्रान्त नागरिकों की मीटिंग।


रमजान की नमाज मस्जिद में अता नही होगी


बाईक पर दो लोग बिल्कुल बर्दास्त नही होंगे


Naim choudhry


मीरापुर।कोरोना से बचाव को लेकर  लॉक डाउन का पालन कराने व रमजान को लेकर मीरापुर थाना परिसर में सीओ जानसठ शकील अहमद व इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने सम्भ्रांत लोगों के साथ मीटिंग करते हुए कहा।कि सभी जिम्मेदार लोग अपनी अपनी गली मोहल्लों को गोद लेकर पुलिस की मदद करे।


कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन व रमजान को लेकर बुधवार को सीओ जानसठ शकील अहमद व मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिकों की मीटिंग लेते हुए लोगों से सहयोग की अपील की।इस दौरान  दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि क्षेत्र के सभी जिम्मेदार लोग अपने अपने मोहल्ले को गोद लेकर जिम्मेदारी निभाए।उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोग अपने मोहल्ले  के सभी लोगो को लॉक डाउन का पालन करने को जागरूक करें।साथ ही बाइक का प्रयोग किसी भी कीमत पर करने से रोकें।दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाइक पर कोई नही निकलेगा।नही तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।।इस दौरान सीओ शकील अहमद ने कहा कि रमजान में सभी अपने घरों में नमाज अता करें।कोई भी बाहर नही निकले।मस्जिद में कोई नमाज अता नही करेंगा।उन्होंने मस्जिद के जिम्मेदार लोगों से भी बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंध करने को कहा।इस दौरान मुख्यरूप से मोलाना अल्लाह मेहर मजरु, मोलाना अरशद कासमी, चेयरमैन पति जहीर कुरैशी, हाजी अनवर,ऐश मोहम्मद मेवाती,हाजी महबूब प्रधान ,हाजी बाबू कुरैशी, अली जामिन जैदी,डॉ साजिद, इस्तखार प्रधान ,फरमान अशोक प्रधान कुतुबपुर मो यूसुफ खेड़ी आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार