जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार ने बुलंदशहर नगर के हॉट स्पॉट इलाकों का मुआयना किया
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार ने बुलंदशहर नगर के हॉट स्पॉट इलाकों का निरिक्षण किया। जिलाधिकारी ने काला आम चौराहा, ऊपर कोट, रुकनसराय आदि में जाकर अपने अधीनस्थों से हालातों के बारे में जानकारी हासिल की तथा हॉट स्पॉटस की सीलिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि हर हाल में कोविड 19 वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही बहुत जरुरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से तभी जीता जा सकता है जब सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। उन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए।