झूलती हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर भैंसे की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मजदूर को लाखों का नुकसान

 


(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर:---विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण झूलती हाईटेन्शन लाईन की चपेट में गन्ने की पत्तियों से भरी भैंसा बोगी आ गयी, जिससे भैंसे की मौके पर ही मौत हो गयी तथा बोगी जलकर राख हो गयी। आग में मजदूर पिता पुत्र झुलस गये।
मुज़फ्फरनगर ज़िले के भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम वजीराबाद निवासी इसरार पुत्र मौ. इमामुदीन गन्ने की पत्तियां खरीद कर गुड कोल्हू में बेचने का कार्य करता है। रविवार को इसरार अपने पुत्र नौशाद व पत्नी फुल्लो के संग वजीराबाद के जंगल में पत्तियां इकट्ठी कर उन्हें भैंसा बोगी में भरकर खेत से बाहर निकल रहा था। जैसे ही वह झूल रही हाईटेंशन लाईन के नीचे से निकला, तभी उसकी भैंसा बोगी विद्युत लाईन की चपेट में आ गयी, जिससे पत्तियों में आग लग गई। पत्तियों से भरी बोगी में लगी आग में भैंसा फंस गया। अचानक उठी तेज आग के कारण भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई व इसरार व उसका पुत्र नौशाद भी आग में झुलस गये। आग को बढते देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर उधर दौडे। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाया तथा घटना की जानकारी की तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई तथा लेखपाल को मौके पर बुलाकर मजदूर के हुए नुकसान का मुआयना कराया। भैंसा बोगी जलने से गरीब मजदूर परिवार को आजीविका का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान अजय, नानू, पिन्टू, विक्की, चुन्नु, सतीश, योगेश, जितेन्द्र, प्रवीण, मांगा, नीरज, बिट्टू, शमीम आदि ने पीडित मजदूर परिवार की प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।


-------------------------------------------------------


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार