जागरूकता ही बचायेगी कोरोना सक्रमण से। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गुरुवार दोपहर को पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक बैठक आयोजित की गयी।

बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद/यतेंद्र त्यागी): जागरूकता ही बचायेगी कोरोना सक्रमण से। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गुरुवार दोपहर को पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे बैठक को सम्बोधित करते हुए एसओ नरसेना संदीप तोंमर ने कहा कि आप सभी क्षेत्रीय लोगो की जागरूकता ही इस बीमारी के सक्रमण से बचा सकती है और अगर किसी शरारती तत्वों ने कानून कि उल्लंघन करने की कोशिश की तो मै निश्चित ही कानून का रक्षक होने का अहसास दिलाकर रहूंगा। बुगरासी के पूर्व चेयरमैन व समाज सेवी ने कहा कि मै क्षेत्रवासियों की तरफ से विश्वास दिलाता हूँ कि सभी क्षेत्रवासी  कानून का पालन अवश्य ही करेंगे। बाद मे एसओ नरसेना ने कहा कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं  के लिये कोई पाबंदी नही होगी।सभी को लॉक डाऊन का पालन करना चाहिए ताकि सभी को इस बीमारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर शाद खाँन, अजीज खाँन, बुगरासी चेयरमैन आरिफ सईद खाँन, शानू खाँन,  मौहम्मद जाकिर, वाई के त्यागी सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे। तथा एसओ नरसेना संदीप तोमर व चौकी प्रभारी बुगरासी बृजेश यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..