गुलावठी पुलिस ने अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए
बुलन्दशहर/गुलावठी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): गुलावठी पुलिस ने अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए। कोतवाली गुलावठी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोका जिससे चेकिंग में अवैध शराब के 200 पव्वे बरामद किये गए। अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 लोगों को अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त वैगनआर कार के साथ गिरफ्तार किया ।
कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो लोग एक वैगनआर कार जिसका नं. UP13 AT 1876 है, से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक के नेतृत्व में एसआई शिव कुमार व कांस्टेबल पंकज पंवार व पंकज सिंह के साथ चेकिंग के दोरान चौधरी सिनेमा रोड गुलावठी में दो लोगों अजय उर्फ़ चीनी पुत्र उमेश कुमार शर्मा व अंकित पूत सत्यप्रकाश निवासी गुलावठी को 100-100 देसी शराब के पव्वे व वैगनआर कार सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला की वे लोग उक्त शराब को लॉकडाउन के चलते अधिक कीमत पर बेचना चाहते थे जिससे अधिक मुनाफा कमाया जा सके।