ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान,महामारी से बचने को युवाओ की अनोखी पहल:

 


(अनुज कुमार)


 महामारी के इस संकट काल में शासन प्रशासन के दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। प्रशासन लाख दावे कर रहा है कि सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को सैनेटाइज किया जा रहा है, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र के गांव भूनी में जब सेनेटाइजर या कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया गया तो गांव की भलाई के लिए गांव के युवाओं ने गांव में कीटनाशक का छिड़काव करने का बीड़ा उठाया। जिसकी प्रशंसा समूचे गांव के साथ क्षेत्र में हो रही है। इस पर युवाओं ने ग्राम प्रधान पर गांव की अनदेखी करने, कोरोना से बचने के लिए उचित समाधान न करने का आरोप लगाया। युवाओं ने बताया कि जिला अधिकारी के सख्त निर्देश है कि बाहर से आने वाले लोगो को गांव के बाहर बने स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र व पंचायत घर मे क्वारन टाइम कर उनका मेंडिकल परीक्षण कराया जाए, लेकिन गांव में बाहर से आने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी होने के इंतजार में व्यवस्था नही कर है। गांव को सैनेटाइज करने वालो में अक्षित त्यागी, शिवम त्यागी, आकाश, रणवीर, शुभम, शेखर, शुभम, टिंकू गौरव आदि मौजूद रहें।
-------
अनुज कुमार
True story


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह