घरों में ही करे इबादत,पुलिस ने दी सलाह

स्याना (बु. शहर) में आज शब ए बारात पर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। जिसके अंतर्गत अनाउंसमेंट कराकर मुस्लिम समाज को अपने अपने घरों पर नमाज और इबादत की सलाह दी। ताकि इस गंभीर बीमारी कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। जिसके लिए प्रशासन द्वारा मस्जिदों से भी ऐलान कराया गया। प्रशासन के अधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि मुस्लिम समाज अल्लाह से जल्द से जल्द इस महामारी से देश और दुनिया को शिफा देने के लिए दुआ करें।


बुलंदशहर से इमरान खान की रिपोर्ट


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच