ईओ नगर पंचायत बुगरासी सतीश कुमार ने बताया कि कस्बे में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया

बुलंदशहर/स्याना (शब्बीर अहमद): बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला से प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संदिग्ध के आधार पर 9 लोगों को क़्वारनटीन के लिए खुर्जा भेजा गया था उनकी ब्लड सैम्पल रिपोर्ट 72 घंटे पश्चात् आना बाकी है। उसी क्रम में 5 अन्य लोगों को भी शक के आधार पर क़्वारनटीन के लिए भेजा गया है। उक्त जानकारी देते हुए ईओ नगर पंचायत बुगरासी सतीश कुमार ने बताया कि कस्बे में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। ईओ ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर पूरे कसबे को नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइज़ कराने का काम किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति