डॉक्टर्स के टीम पर फूलों की वर्षा

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का औरंगाबाद में भव्य स्वागत किया गया। डॉक्टर्स के टीम पर फूलों की वर्षा की गयी। कोविड 19 की जाँच के लिए जैसे ही डॉक्टर्स की टीम का औरंगाबाद आगमन हुआ वैसे ही वहां के लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों का फूलों के वर्षा कर स्वागत किया। चिकित्सकों ने सभी लोगों का सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनकी जाँच की तथा लोगों से अपील की क़ि जाँच में प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना चाहिए और अपनी जाँच  अवश्य करानी चाहिए। इस मौके पर स्वागत करने वालो में जाहिद हसन, प्रमोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, हकीमुद्दीन मुंशी, अजीज खां, रहीस सैफी, नसीम सैफी, गुड्डू आरिफ, अंकुर अग्रवाल, सचिन सैनी, राशिद, ज़ुबैर, मोहम्मद अली, कदीर, बाबू आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार