डीएम  ने गोदाम का किया  औचक निरीक्षण,गोशाला का भी किया गया निरीक्षण


नईम चौधरी/ईमान अली
जानसठ। डीएम ने अपनी टीम के साथ कस्बे की गौशाला तथा गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और कहा, कि इस महामारी  के समय कोई भी  गरीब व्यक्ति भूखा ना सोने पाए, तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्ण खाना मिले व कोटेदार राशन बांटने में  कोई भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।  निरीक्षण के दौरान कस्बे में बने खाद्यान्न गोदाम गेहूं क्रय केंद्र व गौशाला का औचक निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की उन्होंने सरकारी खाद्य गोदाम पर पहुंचकर गेहूं क्रय केंद्र का भी अवलोकन किया।  डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों सेे यह सब जानकारी ली ।और कहा ,कि किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी ना करें । निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंश को हरा चारा पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली उन्होंने कहा, कि गोवंश को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा खिलाया जाए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस दौरान संयुक्त निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा एमपी सिंह, एसडीएम कुलदीप मीणा, नगर पंचायत अधिशासी  मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार