दरोगा के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, दी गई अंतिम विदाई

स्याना/बीबीनगर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): बीबीनगर थाने में तैनात एक दरोगा की साथी दरोगा की पिस्टल से गोली चलने से मौत हो गयी। पुलिस ने घायल दरोगा को आनन-फानन में रात्रि में ही उपचार के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी थाने पहुँच गये। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
        बीबीनगर थाने में तैनात दरोगा बिजेंद्र सिंह अपने साथी दरोगा नरेंद्र के कमरे में शौच के लिए गया था इसी दौरान दरोगा नरेंद्र सिंह की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई थी। गोली दरोगा बिजेंद्र के पेट में जा लगी। इलाज के दौरान बिजेंद्र सिंह की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम कराकर दरोगा के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
         एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बिजेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार में लोगों को सांत्वना दी। इसके पश्चात् बिजेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति