चोरी के आरोप में पीटे गये किशोर की उपचार के अभाव में मौत हो गयी
बुलन्दशहर/छतारी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): दबंगों द्वारा चोरी के आरोप में पीटे गये किशोर की उपचार के आभाव में मौत हो गयी। छतारी क्षेत्र के गांव चौधरी नगला (सालाबाद) में 13 साल के किशोर प्रशांत कुमार की गांव के ही चार दबंग युवकों ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए मारपीट की थी। दबंगों ने किशोर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा था। घटना के बाद परिजन किशोर को लेकर बुलन्दशहर, अलीगढ़ समेत अन्य स्थानों पर इलाज के लिए भटकते रहे थे। परंतु इलाज के अभाव में परिजन उसे घर ले आये थे । उपचार के आभाव में किशोर ने तड़प तड़प कर जान दे दी।
मामले में थाना छतारी पुलिस ने 17 अप्रैल को एनसीआर में अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की थी लेकिन अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराएं बढ़ाई थी। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।