छतारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): छतारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इसके पास से अवैध असलाह मय कारतूस के बरामद किया है।
छतारी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नहर गोपाली पुत्र मुरारी लाल निवासी सालाबाद को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह नहर पुल के पास जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलाह मय कारतूस के बरामद किया है। छतारी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गोपाली पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम सालाबाद थाना छतारी बुलन्दशहर है। अभियुक्त के बार से एक 315 बार का तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है। थाना छतारी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।