छतारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): छतारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इसके पास से अवैध असलाह मय कारतूस के बरामद किया है।
     छतारी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नहर गोपाली पुत्र मुरारी लाल निवासी सालाबाद को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह नहर पुल के पास जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलाह मय कारतूस के बरामद किया है। छतारी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गोपाली पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम सालाबाद थाना छतारी बुलन्दशहर है। अभियुक्त के बार से एक 315 बार का तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है। थाना छतारी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..