छात्र-छात्राओं से नहीं ली जाएगी 3 महीने की फीस


(अहमद हुसैन)


कोरोना जैसी महामारी से आज देश का हर नागरिक जूझ रहा है यह किसी एक की समस्या नहीं है अपितु पूरे देश की समस्या बनकर  सामने आई है ऐसे में ज्यादातर लोग एक दूसरे की मदद में जुटे हुए हैं जिस तरह भी जिससे हो रहा है उसी तरह मदद करने पर प्रत्येक व्यक्ति लगा हुआ है।आज हर्रा के गुडविल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दीन मोहम्मद ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया के कॉलेज में अधिकतर वह छात्र छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं जो गरीब परिवारों से जुड़े हुए हैं इसी समस्या को देखते हुए उन्होंने नए शिक्षा सत्र मैं लिए जाने वाला 3 माह का शुल्क ना लेने की बात कही है उन्होंने कहा इस समस्या में वह तमाम बालक निश्चिंत होकर अपने घरों में बैठकर कोर्स की किताबों से पढ़ते रहे डॉक्टर की सलाह मानकर अपने घरों में सुरक्षित रहे तथा अपने आसपास के लोगों को भी इस वायरस के प्रति जागरूक कराएं प्रधानाचार्य ने नए शिक्षा सत्र के लिए 3 माह अप्रैल मई-जून का शुल्क तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है उन्होंने सभी से अपील की कि इस महामारी कोविड-19 को हिम्मत और हौसले से जीता जा सकता है।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति