बुलंदशहर के ऊंचागांव सीएचसी पर तैनात एएनएम सुषमा के पति व पुत्र की सड़क हादसे में मौत
स्याना/ऊंचागांव (एड्वोकेट इमरान खान): बुलंदशहर के ऊंचागांव सीएचसी पर तैनात एएनएम सुषमा के पति व पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी जबकि एएनएम खुद गंभीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के मुताबिक एएनएम सुषमा सीएचसी ऊंचागांव के अंतर्गत गाँव बसी बांगर पर तैनात थी और विगत 20 मार्च को ससुर की बीमारी के चलते अपने ससुराल प्रयागराज के तहसील बारहा के गाँव पहाड़ीकलां गयी हुई थी। लेकिन इसी दौरान 20 मार्च की देर रात्रि देश में लॉक डाउन हो गया। वहाँ से वापस आने का साधन भी नही रहा। सुषमा को सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार द्वारा तीसरा व अंतिम नोटिस जारी किया गया था। कोरोंना वायरस के चलते यातायात का साधन न होने की वजह से सुषमा नौकरी की खातिर अपने पति अखिलेश व आठ वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ बाइक से बुलंदशहर ऊंचागांव के लिए रविवार सुबह निकली। बताया जाता है कि जनपद कानपुर व फतेहपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनके पति और पुत्र की मौत हो गयी जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए तीसरा व अंतिम नोटिस जारी किया गया था लेकिन किस्मत में क्या लिखा है ड्यूटी ज्वाइन करने के चक्कर में अपने पति व पुत्र से हमेशा हमेशा के लिए हाथ धो बैठेंगी यह उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। सीएचसी ऊंचागांव में सभी स्वास्थ्यकर्मियों में उनके पति व पुत्र की मृत्यु पर शोक व्याप्त है।