बुगरासी में बैंक बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बुगरासी में बैंक बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। स्मरण रहे कि पिछले कुछ दिनों में बुगरासी में कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई थी तब से कस्बे के इलाहाबाद बैंक व प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक सहित दो बैंक बंद है। इन बैंकों के क्षेत्र मे लगभग दो दर्जन गाँवो के उपभोक्ता आते है। लॉक डाऊन के चलते दोनो बैंक बंद होने के कारण एक लाख से अधिक उपभोक्ता काफी परेशान है। दिन-प्रतिदिन के खर्चों के लिए कैश की आवश्यकता होती है और लगभग लोगों के पास पड़ा कैश ख़तम होने को है। अब लॉक डाऊन के चलते बैंक बंद होने के कारण कोई भी अपना पैसा नही निकाल पा रहा है और खर्चे के लिये दर दर की ठोकर खा रहा है। व्यवसाय बंद होने के कारण लोग उधार पैसा ले लेकर घर का खर्चा चला रहे है। दिन प्रतिदिन बढ रही लॉक डाऊन की तिथि लोगों की परेशानी बढा रही है। न जानें ऊंट कब किस करवट बैठेगा, अब तो भगवान ही जाने ............।