भारतीय योग संस्थान के  स्थापना दिवस की धूम


अहमद हुसैन


सरधना, लोकडाउन और शासन तथा प्रशासन के निर्देशों और आदेशों का पूर्णतया अनुपालन करते हुए भारतीय योग संस्थान का 54 वा स्थापना दिवस सभी पदाधिकारियों और साधकों द्वारा अपने अपने घरों पर उचित दूरी का ध्यान रखते हुए मनाया गया । आज के इस विशेष दिन संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री  देसराज गुप्ता ने फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से सभी को बधाई संदेश विडियो द्वारा दिया तथा "जियो और जीवन दो" का संदेश जन जन तक पहुंचाने और निःशुल्क योग कक्षाएं चलाकर सभी को योग से जुड़ने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आवाहन किया। प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहान  फेसबुक पर लाइव योग साधना और योग निद्रा का अभ्यास करा रहे हैं। जिला प्रधान सुनील राघव, जिला मंत्री जय भगवान मित्तल  क्षेत्रीय प्रधान सदर मनोज वर्मा  केंद्र प्रमुख सदर श्याम कुमार वर्मा आदि विभिन्न आसन, योगिक क्रियाएं प्राणायाम आदि ऑनलाइन करा रहे हैं। यह जानकारी  जिला मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ ने दी। उन्होंने ने सभी से अनुरोध किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में घोषित लोकडाउन तथा उससे  संबंधित शासन व प्रशासन द्वारा समय समय पर दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि घर पर रहकर योगासन आदि करते  हुए मानव मात्र के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की जाये। इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहान ने घर पर ही भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्व श्री प्रकाशलाल जी एवम माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण किया और सभी पदाधिकारियों और साधकों को शुभकामनाये दी।
-----
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार