भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का क्वारटाइन समय आज पूरा हो गया ।

मुजफ्फरनगर (कमल मित्तल , वरिष्ठ पत्रकार)।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का क्वारटाइन समय आज पूरा हो गया ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने पिछले चौदह दिन में अधिकांश समय घर पर एकांत में रहकर  समाचार पत्रो व कुछ सुरक्षित रखें पुराने अखबारों , पत्रिकाओं को पढ़कर अपना समय व्यतीत किया ।इस दौरान उन्हें भारतीय किसान यूनियन के वे बहुत सारे आंदोलन स्मरण हो आऐ, जिन्होंने  विभिन्न सरकारों को झकझोर दिया था।
किसान नेता ने बताया कि कोविड-19  इतिहास के पन्नों पर अपनी एक ऐसी भयावह अमिट  छाप छोड़ रहा है जिसने भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देशों के विकास कार्यों , बच्चों की शिक्षा, व्यवसाय आदि सभी की गति को रोक दिया है ।
किसान नेता ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए हमें अपने सार्वजनिक जीवन में लगातार सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना पड़ेगा,वही भीड़ आदि से भी बचना पड़ेगा, तभी जीवन संभव हो पाएगा।
 चौधरी टिकैत ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे अपने खेत में काम करते समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान अवश्य रखें तथा अब तो समय ऐसा आ गया है कि वे  एक हुक्के से कई लोग  धूम्रपान न करें, नहीं तो आप इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ सकते है।भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि लॉक डाउन के चलते जिस प्रकार प्रति व्यक्ति आय कम हुई है वहीं खर्चे भी कम हुए है लेकिन इसका गहरा असर मध्यम वर्ग पर बहुत अधिक पडा है।  चौधरी टिकैत ने भारत के सभी चिकित्सकों एवं सुरक्षाकर्मियों , सफाईकर्मियों, पत्रकार भाईयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा है अविश्वस्म्रणीय कार्य सदैव याद रखा जाएगा और भारतवासी आपके हमेशा ऋणी रहेंगे  ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार