बी. पी. मंडल  की पुण्यतिथि  के अवसर पर  अपने निवास पर ही परिवार सहित दीप प्रज्वलित कर महान विभूति को याद किया

सामाजिक समता पर्व पर समाजवादी पार्टी के समस्त प्रकोष्टो के सभी सम्मानित नोजवान  साथीगण के साथ साथ ही आज शाम आरक्षण के प्रेरणा स्तोत्र श्री बी. पी. मंडल  की पुण्यतिथि  के अवसर पर  अपने निवास पर ही परिवार सहित दीप प्रज्वलित कर महान विभूति को याद किया व श्रधांजलीं अर्पित की ।यह जानकारी गौरव जैन, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा,उ.प्र.
पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी  ने दी।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह