बाइक फिसलने से युवक गम्भीर रूप से घायल हुए
नईम चौधरी
मीरापुर।क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सराय निवासी युवक अजय शर्मा पुत्र संजय शर्मा भुम्मा सहकारी समिति में नोकरी करता है।शनिवार की देर रात्रि अजय अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से दवाई लेने मीरापुर आया था जैसे ही ये मोहल्ला कमालियाँन में पहुँचा तभी खराब सड़क पर बने गड्ढे में पहिया गिर जाने से अजय की बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे अजय सड़क पर जा गिरा और उसका सिर एक पत्थर से टकरा गया ।जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया सूचना पर मीरापुर थाने की पीआरवी मौके पर पहुँच गई।और घायल को उपचार के लिए जानसठ सीएचसी ले गए।जहाँ से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत में उसे मेरठ रैफर कर दिया।दुर्घटना के 24 घन्टे बाद भी युवक अजय को होश नही आया था और वह मेरठ के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है।