बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की बाइक भी हुई बरामद

 


अहमद हुसैन


रोहटा थाना क्षेत्र के गाव डूंगर से शुक्रवार की दोपहर को एक मकान से चोरीे की गई बाइक सहित चोर को थाना पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों का एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बहार है। मोहल्ला बुराडी दिल्ली निवासी दीपक पुत्र मुकेश शर्मा शुक्रवार को अपनी स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर गाव डूंगर में अपने रिश्तेदार शिवकुमार शर्मा के यहां पर आया था। दीपक ने अपनी बाइक शिवकुमार के भाई  रविन्द्र शर्मा के मकान में खडी कर दी ओर अपने रिश्तेदार के यहां पर चला गया। जब वह दो घटें बाद वापस लौटा तो उसे बाइक नही मिली। उसने इसकी सूचना रोहटा पुलिस को देते हुये देर रात अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थाना पुलिस ने गाव इकडी में दबिश् देकर एक चोर राहुल पुत्र रामकिशोर को पकड़ लिया उसकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक व उसके एक साथी सोनू निवासी डूंगर को भी पकड़ लिया। एक साथी हत्थे नहीं चढ़ सका है।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति