बहार से आने जाने वाले लोगों पर  पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर

बुलन्दशहर/स्याना(शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस के संकरण को देखते हुए जिले के बहार से आने जाने वाले लोगों पर  पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सीमाओं को बंद करने के निर्देशों के बाद से पुलिस प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है। जिसके चलते दूसरे जिले की सीमाओं से सटे थानों/चौकियों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गयी है और बाहर से आने जाने वाले लोगों की चेकिंग व पूछताछ के बाद ही उन्हें आने-जाने दिया जा रहा है। स्याना थानांतर्गत सराय पुलिस चौकी पर कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने टीम के साथ चेकिंग की और आने-जाने वाले लोगों को इस महामारी से बचने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि बिना वजह बाहर निकलने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है और उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है और लोगो को इसके बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार