बगैर किसी भेदभाव के बांटा जा रहा भोजन 

 


अहमद हुसैन


सरधना विद्यार्थी विकास मंच द्वारा कोरोना कर्फ्यू से जुझ रहे गरीब मजदूर के लिए रसोई बनाकर खाना तैयार कर घर -घर पहुँचा रहे खुद ही संस्था के पदाधिकारी ।
 संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने बताया के कोरोना वायरस को महामारी घोषित होते ही सर्व प्रथम संस्था ने इसके संक्रमण से बचाव के लिए 6 हजार माॅस्क विभिन्न स्कूलों व बाजारों में राहगीरो को वितरित किये । इसके बाद कोरोना कर्फ्यू में नगर के मौहल्लो में जरूरतमंदो को खाना खिलाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है । संस्था से जुड़े रिहान मलिक ने बताया के आज हमारा भारत पर ऐसे मोड़ पर खड़ा है जब सभी को एक दूसरे की और मदद और साथ की जरूरत है हम सब एक साथ मिलकर ही इस खतरनाक वायरस से अपने देश को निजात दिला सकते हैं तथा हमें खुद ही इससे बचाव के रास्ते निकालने होंगे संस्था का प्रयास है के संस्था अधिक से अधिक उन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर सकें जो वास्तव में ब्लॉक डाउन के चलते बदहाल हैं।मजदूर, रिक्शा वाले, ठेले वाले,तथा दिहाड़ी, पर जाने वाले वाले वह लोग जो आज अपने घरों में कैद हैं उनकी मदद करना ही हम सबका कर्तव्य है।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार