बच्चों ने किया अपनी चित्र कला को प्रदर्शित

 


अहमद हुसैन


सरधना के सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने हुनर को दिखाया लोक डाउन के चलते पूरे भारत वर्ष के समस्त शिक्षण संस्थाएं बंद है जिसके चलते अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरु करा रखी है आज सेंट जेवियर स्कूल में ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का विषय स्टे होम, स्टे सेफ, सोशल डिस्टेंसिंग, गो कोरोना, नो कोरोना,हेल्थी एंड हैप्पी, आदि चलो विषयों के साथ बच्चों ने अपनी कला को उजागर किया तथा संबंधित विषयों में चित्रों को बनाकर देशवासियों के लिए  चित्रों के द्वारासंदेश दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने पूरे विश्व में फैली इस महामारी के प्रकोप से बचाओ के तरीके को चित्र द्वारा प्रदर्शित कर सभी को इससे बचाने का संदेश दिया। आज समस्त विश्व को देश को अपने परिवार को सुरक्षित किस तरह रख सकते हैं यह भी चित्रों के द्वारा प्रदर्शित किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रितु सिखुजा ने सभी बच्चों को तथा उनके परिजनों को सुरक्षा एवं स्वच्छता की मंगल कामना की तथा प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को इसके लिए शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किये जाने के बात  प्रिंसिपल ने कहीं।
-------
अहमद हुसैन
 True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति