बाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर की पुष्प वर्षा, भेट किए गुलाब के फूल

 


अहमद हुसैन


कोविड-19 एक ऐसा नाम जो आज पूरे विश्व में बच्चे बच्चे के जबान पर है जिससे हर इंसान छोटा हो या बड़ा गरीब हो या अमीर सभी वाकिफ हैं हर कोई अपने घर में बंद है लेकिन इन सबके बीच भारतीय पुलिस सड़कों पर है, चौराहों पर है, रास्तों पर है,लोगों की  हिफाजत में लगी है और हिम्मत से अपना फर्ज निभा रही है अगर यह कहा जाए कि आज के दौर में पुलिस पुलिस का हर जवान हीरो है तो शायद सच होगा। आज इन्हीं कोरोना फाइटर्स पुलिस को वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर सरधना पुलिस का स्वागत किया तथा फूल देकर उनका सम्मान भी किया इस अवसर पर सामाजिक दूरी का विशेष तौर पर खयाल रखा क्रोबान सम्मान के समय क्षेत्र की  महिलाओं ने भी छतों से पुष्प वर्षा करके कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना योगदान कर रही पुलिस के हौसले को सम्मान दिया। मोहल्ले वासियों ने  कोरोना योद्धा एसओ उपेंद्र मलिक इस अवसर पर बोलते हुए कहा  कि आज  हर व्यक्ति  इस महामारी से जूझ रहा है  परंतु  पुलिस का हर एक जवान अपने घरों को अपनी छुट्टियों को छोड़ कोरोना से लड़ रहा है हम इस तरह देश की सेवा कर रहे हैं जो हमारे लिए गर्व की बात है इस सम्मानित किए जाने वालों में एसएसआई अमित जावला, एसआई जितेन्द्र कुमार, दीपक भाटी, विजय कुमार, आदि को सम्मान दिया गया  किसके साथ  अन्य  पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे l  इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री ललित गुप्ता, मंगल सेन, संजय कुमार, अजय कुमार, सोनू, सावन, सुनील कुमार, रिंकू, अप्पू , मोहनवीर, छोटू  आदि उपस्थित रहे l
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार