बालाजी जन्मोत्सव पर मंदिर में पूजा अर्चना कर 56 भोग लगाया
नईम चौधरी
मीरापुर।बाला जी जन्मोत्सव के अवसर पर लॉक डाउन के चलते बाला जी धाम में मन्दिर समिति द्वारा भगवान बाला जी को छप्पनभोग लगाकर घर घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया।
लॉक डाउन के चलते कस्बे के श्री बालाजी मंदिर के कपाट बहुत दिनों से बंद पड़े हैं! बुधवार को बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों में मंदिर कपाट बंद होने के कारण मायूसी छायी रही। लोगों ने अपने घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ कर भगवान बाला जी का जन्मोत्सव मनाया।बुधवार की सुबह मंदिर के महंत राजपाल सुकरालिया ने विशेष आरती कर भगवान बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया ! मंदिर के महंत द्वारा भक्तों के घर घर जाकर प्रसाद वितरित किया गया लॉक डाउन में घर में ही रहने और सरकार द्वारा नियमों के पालन करने की अपील की इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य शशिकांत रस्तोगी व अशोक सैनी आदि उपस्थित रहे!