अतुल प्रधान ने गरीब परिवारों को वितरित किया राशन 

अनिल शर्मा
फलावदा। सरधना विधानसभा क्षेत्र में लॉक डाउन के मद्देनजर गरीबों को राशन बांटने पर हुई सियासत के बावजूद सपा नेता अतुल प्रधान ने कस्बे में जातिभेद वोट बैंक से ऊपर उठकर डेढ़ हजार परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया है। मदद पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
  लॉकडाउन में गरीबों को राशन अथवा भोजन पहुंचाने के मामले में हुई सियासत में अतुल प्रधान के खिलाफ कंकरखेड़ा व फलावदा थाने में लॉक डाउन उल्लंघन के मुकदमे दर्ज कराए गए थे। बताए गए हैं कि अतुल प्रधान द्वारा की गई गरीबों की मदद सत्ता में बैठे लोगों को नागवार गुजर रही थी। मुकदमे की कार्यवाही को ठेंगा दिखाते हुए अतुल प्रधान में गुरुवार को फलावदा में करीब डेढ़ हजार गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराया है।नगर के विभिन्न मोहल्लों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गरीबों को राशन वितरण किया गया। इस दौरान लोगों का आरोप था कि सत्ता पार्टी के लोगों ने अपने अमीर गरीब वोटर की ही मदद की है। गरीबों को अब मदद मिली है। दूसरी ओर अतुल प्रधान ने कहा कि मुकदमे कितने भी लग जाए लेकिन वे गरीबों की मदद करना नहीं छोड़ेंगे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति