अंधविश्वास-तांत्रिक ने बीमार युवती के ऊपर भूत का साया बताकर की युवती की चिमटों से पिटाई।युवती के परिजनों ने तांत्रिक की पिटाई कर उतारा तांत्रिक का भूत


नईम चौधरी
मीरापुरः गांव मुकल्लमपुरा में बीमार  युवती पर भूत का साया बताकर भूत उतारने के बहाने तान्त्रिक ने युवती की जमकर चिमटे से पिटाई की युवती के पिटाई से घायल होने के बाद परिजनों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया।
मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुलमपुरा में निवासी सोहनवीर की पुत्री मोनिका कुछ दिन से बीमार चल रही थी जिसको लेकर सोहनवीर कई दिनो से अलग अलग डॉक्टरो के पास जा चुका था किन्तु युवती कोआराम नहीं मिल पा रहा था। बताया गया है कि इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने सोहनवीर को  गांव के एक तान्त्रिक का कार्य करने वाले व्यक्ति के बारे में बताया। जिसके बाद सोहनवीर अपनी पुत्री को लेकर उक्त तांत्रिक के घर पहुँच गया और उसकी बीमारी के सम्बंध में बताया।आरोप है कि उक्त तांत्रिक ने  सोहनवीर को उसकी पुत्री के ऊपर भूत का साया होना बताया तथा उसके लिए क्रिया करने की बात कही जिसके लिए सोहनवीर तैयार हो गया।है आरोप है कि उक्त तांत्रिक ने भूत उतारने के बहाने युवती पर चिमटे से वार शुरू कर दिये।पहले तो युवती का पिता यह सब देखता रहा किन्तु जब कुछ समय बाद पिटाई से घायल युवती बेहोश हो गयी तथा उसका सारा शरीर चिमटों की पिटाई से सूज गया।तो युवती के पिता को अपनी भूल का अहसास हुआ तथा तांत्रिक के ढोंगी होने का आभास हुआ और उसने तांत्रिक की जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और तांत्रिक को पकड़ कर थाने ले आई।पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी किन्तु समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई लिखापढ़ी नही हुई थी।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..