आरोग्य सेतु एप्स से रचा जाएगा एक और गूगल कीर्तिमान और तैयार होगा अपना सुरक्षा कवच
आरोग्य सेतु एप्स हमारे प्रधानमंत्री बार-बार डाउनलोड करने को बोल रहे हैं। और शायद हम मैं से कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से इस एप्स का यूज़ भी व्हाट्सएप पर आ रहा है जब भी आप किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क से गुजरोगे, तो यह आप सबको चेतावनी देगा। आज अगर आप अपने आप को सुरक्षित करना चाहते हो तो गांधीजी के तीन बंदर बन जाओ, जो भी सरकार कहे उसे मानते जाओ ,अपनी बुद्धि अपना तर्क मत लगाओ। देश में हालात सामान्य होने पर विरोध कर लेना पर अब संकट के समय नहीं।।
आज आपको यह प्रयास करना चाहिए कि जैसा मोदी सरकार ने कहां है सरकार की बात मानकर अधिक से अधिक संख्या में यह एप डाउनलोड करें, और अपने जानने वालों को भी डाउनलोड कराएं, आज समय है, गूगल पर एक मिसाल कायम करने का कि जो हमारे पीएम ने कहा करोड़ भारतीयों ने उसे अपनाया। विविधता में एकता दिखाने का समय है बाद में गूगल का सर्वे होगा तो संपूर्ण विश्व को संदेश जाएगा भारत के पीएम ने एक अपील क्या की और करोड़ों लोगों ने अपने फोन पर आरोग्य सेतु एप्स डाउनलोड कर कोरोना को हरा दिया ।तुम्हें विश्व में हिंदुस्तान की छवि और मोदी जी की छवि को चमकाने का अवसर मिल रहा है। आपने पिछले दिनों थाली व ताली बजाकर दीपक जलाकर विश्व में एक क्रांति स्थापित की है ।आज समय है सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से इस एप को अधिक से अधिक एक्टिव करें, और अपने प्रयोग में लें, ताकि विश्व में हम एक और अपनी एकता व भाईचारे का , हमारे पीएम के सम्मान का एक और रिकॉर्ड कायम कर सके। इस प्रकार हम इस वायरस को हराकर एक नया इतिहास रचने में सफल हो पाएंगे। ( अवतोष शर्मा स्वतंत्र पत्रकार)