आखिर यह बेजुबान भी है यहाँ, लोक डॉउन में कर रहे इनकी मदद
इमरान खान एडवोकेट
बुलंद शहर। इस बीमारी मै जहां आम जनता परेशान है भूख से परेशान हैं, वहीं जानवर भी यह समय भूख से तड़प रहे हैं। जहां आम आदमी अपनी भूख मिटाने के लिए प्रयास कर सकता है परन्तु कुछ जानवरों को अपनी भूख मिटाने की लिए जनता पर निर्भर रहना पड़ता है। अधिवक्ता संदीप कैलों का फलहार कराया। उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी इंसानों के साथ साथ जानवरों कि लिए भी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता अपने साथ साथ इन बेजुबान की भूख के लिए प्रयास करें।