2 बीघा गन्ना जला, बिजली की लाइन से हुआ हादसा
अहमद हुसैन
सरधना के छुर गांव में विद्युत लाइन की चिंगारी से किसान की दो बीघा फसल जलकर राख हो गई ।सूचना पर पहुंचे अन्य किसानों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू ।इससे पहले भी कई बार हो चुकी है गन्ना जलने की घटनाएं हो चुकी हैं। ढीली और नीची लाइन बन रही है आग का सबब। पीड़ित किसान अंकित पुत्र वेदपाल ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर दी तहरीर। शिकायत के आधार पर पुलिस जुटी जांच में।मामला थाना सरधना के गांव छुर का है जहां पर गांव के करीब ही अंकित पुत्र वेदपाल के खेत हैं, जिसमें गन्ने की फसल तैयार खड़ी है खेत के ऊपर से ही बिजली की लाइन जा रही है आज इसी लाइन के ढीले तारों से चिंगारी निकलकर गन्ने की फसल पर जा गिरी और आग लग गई इस विद्युत लाइन से पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं।आग लगने की सूचना पर गांव के किसानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुश्किल आग पर काबू पाया। तथा पुलिस को सूचना दी किसान अंकित का कहना है कि विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण मेरे गन्ने की फसल जलकर बेकार हो गई।इस अग्निकांड की जिम्मेदारी विद्युत विभाग पर डालते हुए पीड़ित ने विभाग के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर नुकसान की भरपाई करने तथा विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर आई है प्रथम दृष्टि में गन्ने की फसल जलने का मामला सामने आया है पीड़ित ने विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर जांच के बाद ही कुछ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अहमद हुसैन
True story