ठेकेदार ने मज़दूर को दी धमकी

नईम चौधरी


मीरापुर। नगर पंचायत मीरापुर ठेकेदार द्वारा रूपये मांगने पर मजदूर को जान से मारने की धमकी दी।
नगर पंचायत मीरापुर नें सोकेन्द्र ठेकेदार को कच्चा पक्का की सफाई का ठेका दिया था। ठेकेदार ने सफाई कार्य के लिये हस्तिनापुर निवासी संजय की जेसीबी मशीन व 25 मजदूरो को सात माह पूर्व काम पर लगाया था। मजदूरी की कुछ धनराशि पेशगी दे गी गयी थी लेकिन जेसीबी मशीन व मजदूरो का लगभग एक लाख रूपया शेष चल रहा है। आज संजय ठेकेदार के पास मजूदरो सहित मजदूरी के शेष रूपये मांगने के लिये गया तो ठेकेदार ने इसको धमकाया तो ठेकेदार ने उसको धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। सजय ने थाना मीरापुर में ठेकेदार के विरूद्ध अपने रूपये दिलाने की मांग की है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..