सुमन खोखर को मिला टीचर्स इनोवेशन अवॉर्ड


 
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार करने के लिए सुमन खोखर सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सुजडू 3 विकास क्षेत्र सदर को श्री अरविंद सोसायटी द्वारा  प्रशंसा पत्र देकर टीचर्स इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। सुमन खोखर सहायक अध्यापिका द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार किए  है। शून्य निवेश इनोवेशन शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है। इनोवेशन से बच्चो के सीखने की गति एवं क्षमता में वृद्धि होती है। श्री अरविंद सोसायटी द्वारा इनोवेशन को देश के सभी विद्यालय में पहुंचाया जाता हैं जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें। सुमन खोखर सहायक अध्यापिका को मंथन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवाचार सम्मेलन शुक्रताल में राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान एवं ज्ञानोत्सव सेमिनार सीसीएसयू मेरठ में शिक्षा संस्कृति न्यास नई दिल्ली व शिक्षा विभाग सीसीएसयू मेरठ द्वारा सम्मानित किया गया है। इस पर उन्होंने कहा शिक्षक  राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है  यदि शिक्षक के योगदान को सम्मान एवं सहयोग मिले। शून्य निवेश इनोवेशन अवॉर्ड के लिए सुमन खोखर सहायक अध्यापिका को बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,अजय बालियान,हरेन्द्र मलिक, रीतू सिंह धामा , विजेता चौधरी,अल्का मलिक आदि ने बधाई दी है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..