शीतला माता मन्दिर पर शीतला अष्टमी के अवसर पर लाखो श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढाकर मांगी मन्नते

नईम चौधरी
मीरापुर। सिद्धपीठ श्री शीतला माता मन्दिर पर शीतला अष्टमी के अवसर पर लाखो श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढाकर मन्नत मांगी। मेले में बच्चो ने मेले में धूमकर जमकर खरीदारी की।
दिल्ली पौडी राजमार्ग स्थित महाभारत कालीन सिद्धपीठ शीतला माता मन्दिर (बबरे वाली माता) मन्दिर पर शीतला अष्टमी के अवसर पर प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओ का जमावडा शुरू हो गया था। बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने मन्दिर परिसर में पहुुच कर माता के दर्शन किये तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर परम्परागत रूप से नवजात शिशुओ की पूजा अर्चना के बाद बच्चो का मुण्डन कराया गया। मेले में बडी संख्या में लोगो ने जमकर खरीदारी की वहीं बच्चो ने झूले आदि में झूलकर मेले का आनन्द लिया। विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस का श्रद्धालुओ की आस्था पर कोई असर नही दिखाई दिया। लोग बहुत लम्बी लम्बी लाइनो में माता के दर्शन के लिये प्रतीक्षारत रहे। सांयकाल तक मन्दिर परिसर में माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखो में पहंुच गयी थी। धार्मिक मान्यता के अनुसार सिद्धपीठ शीतला माता मन्दिर में यदि कोई श्रद्धालु सोमवार के दिन श्रद्धा से 40 बार पूजा अर्चना करता है तो उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। सोमवार का दिन होने के कारण भी मेले में श्रद्धालुओ की भीड देखकर व्यपस्थापको के होश उड गये। शाम पांच बजे भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी माता के मन्दिर में मत्था टेकने पहंुचे इन्होने मन्दिर में पहंुच कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल मन्दिर परिसर में शीतलाष्टमी के अवसर पर माता की भव्य आरती का आयोजन किया गया।
उधर शीतला माता मन्दिर परिसर में जेब कतरो व चोरो का आतंक मचा रहा। जेब कतरो ने कई लोगो की जेबो पर हाथ साफ किया वहंी बसपा नेता व पूर्व प्रमुख अनार सिंह रवि की बाइक सहित दो लोगो की बाइकें चोरी हो गयी। मेले में आवागमन में भी देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार