शाहपुर में निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का समापन

विकास क्षेत्र शाहपुर में चलने वाले निष्ठा प्रशिक्षण का समापन बेसिक शिक्षा अधिकारी  रामसागर पति त्रिपाठी  द्वारा किया गया ।केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विकास क्षेत्र शाहपुर के अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से सीधा संपर्क स्थापित तथा उन्हें नाम लेकर पुकारने के बारे में बताया। निष्ठा प्रशिक्षण को बच्चों के लिए प्रभावकारी एवं लाभान्वित बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी  सुदर्शन लाल  ने बच्चों के लिए अध्यापकों को मेहनत करने के लिए कहा ।इस अवसर पर एसआरपी अमीर अहमद प्राइमरी विद्यालय मंदवाडा ब्लॉक बढ़ाना,केआरपी अजय गुप्ता,विनीत कुमार,रश्मि मिश्रा,सोनिया तथा सारिका आदि उपस्थित रहे। यहाँ फारुख,सौरव गुप्ता,सुभाष, अमरदीप वीरेंद्र,हरेंद्र, शहनाज,नकी मोहम्मद,दिलशाद,नवीन तेजान, राजेश वर्मा,मनोज कुमार,विजेंद्र सिंह,रईसुद्दीन आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति